
Friday, 24 February 2017

New Features of Whats app || व्हाट्स एप में नया फ़ीचर क्या है जानिए
Whatsapp एक नया फीचर ऐड हो गया है जिसमें आप अपने स्टेटस भी IMAGES, VIDEO या फिर GIF डाल सकते हैं पहले आपको सिर्फ Text से ही स्टेटस अपडेट करना पढ़ता था ।
लेकिन इसने फीचर्स से आप अब अपने स्टेटस को फोटो और वीडियो व टेक्स्ट के साथ और अच्छे तरीके से व्यक्त कर सकते हैं देखा जाये तो यह एक बड़ा ही मजेदार अपडेट दिया whats-app में।
फिलहाल यह अपडेट बीटा वेरिएशन में ही उपलब्ध है। और अब यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर के पास है
Sunday, 19 February 2017

कैसे मिलेगा फ्री रीचार्ज़
मुझे रिचार्ज कैसे मिलेगा ?
एमसेंटपर मुफ़्त रीचार्ज पाने के कई तरीके हैं ! आप ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको एमसेंटखोलने पर अपने अकाउंट में लिस्ट के रूप में दिखाई देंगी | हर ऐप्प का अलग एयरटाइम है और उसे हासिल करने के अलग अलग नियम हैं| कुछ ऐप्स आपसे ऐप्प को कुछ दिनों तक इन्सटाल्ड रखने या रजिस्टर करने का आग्रह करती है | कृपया निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पालन करें अन्यथा आप रिचार्ज नहीं पा सकेंगे |
आप अपने दोस्तों को एमसेंट रेफ़र कर के भी एयरटाइम पा सकते हैं ! आपको हर एक व्यक्ति को रेफ़र करने पर एयरटाइम मिलेगा| आपके मित्र को अपने मोबाइल डिवाइस पर एमसेंटडाउनलोड करना होगा और उसमेंसे एक ऐप्प इंस्टॉल करना होगा ताकि आप रेफ़रल द्वारा एयरटाइम पा सकें |
और अंत में, आपके जिन मित्रों के पास एमसेंटहै, वे आपको मुफ़्त में एयरटाइम गिफ्ट कर सकते हैं | यदि आपका एयरटाइम कम है और आपके पास डाउनलोड करने के लिए ऐप्सनहीं हैं, तो अपने मित्र को थोड़ा एयरटाइम गिफ्ट करने को कहें ! आपको वह तुरंत प्राप्त हो जाएगा |
सभी ऑफर्स सीमित अवधि के लिए उपलब्ध हैं और अक्सर बदलते रहते हैं, इसलिए उन्हें चेक करते रहें|फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर आने वाले ख़ास ऑफर्स और घोषणाओं के लिए फॉलो करें| ध्यान रखें कि आपका ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से पंजीकृत और सब्सक्राइब हो, ताकि हम नए अवसर आने पर आपसे संपर्क कर सकें | जितना भी एयरटाइम आप पाते या जीतते हैं, वो आपके एमसेंटअकाउंट में जमा रहेगा जब तक आप उसे रेडीम न कर लें |

फ्री रीचार्ज़ कैसे पाएं
एमसेंट क्या है ?
एक फ़ोन इस्तेमाल करना महँगा होता है | क्या आपको लगता है कि काश आपके पास कोई ऐसा तरीका होता जिससे दोस्तों से चैट करने और इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए ज़्यादा टॉक टाइम मिलता? पेश है एमसेंट ! एमसेंट एक ऐसा ऐप्प है जो आपको अपने एंड्राइड फ़ोन पर मुफ़्त रीचार्ज पाने का मौका देता है |
ये बेहद आसान है | बस एमसेंटपर मौजूद कोई भी मज़ेदार और दिलचस्प ऐप्स को डाउनलोड करें और आज़माएँ | तुरंत, आपको मुफ़्त रीचार्ज मिलेगा | ये बेहद सरल है | हमारे पास काफ़ी ज़्यादा शानदार ऐप्स हैं, तो हमेशा आपके पास होंगी आज़माने के लिए नई ऐप्स, और पाने के लिए ज़्यादा रीचार्ज
आप अपनी पसंदीदा ऐप्स शेयर कर सकते हैं, या देख सकते हैं कि कौन सी ऐप्स आपके दोस्तों के बीच लोकप्रिय हैं |
अपने दोस्तों के साथ एमसेंटशेयर कर के आप और ज़्यादा रीचार्ज पा सकते हैं ! प्रत्येक व्यक्ति को रेफ़र करने से आपको बोनस एयरटाइम मिलेगा, या फिर,मैसेजिंग कर के और अपने परिवार और दोस्तों को रीचार्ज उपहार दे कर उनसे जुड़े रहें |
एमसेंट मुफ़्त रीचार्ज पाने के लिए सर्वोत्तम ऐप्प है| तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं ?
अभी एमसेंटआजमायें, और इंटरनेट और टॉकटाइम को लेकर बेफ़िक्र हो जायें |
इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें |
Monday, 13 February 2017

ओप्पो ने लॉन्च किया 16 MP फ़्रंट कैमरा वाला सस्ता A57 स्मार्टफोन
ओप्पो ने लॉन्च किया 16 MP फ़्रंट कैमरा वाला सस्ता
A57 स्मार्टफोन
16 MP का फ़्रंट कैमरा, ये ओप्पो है
तेज़ी से उभरती स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो भारत में अपना A57 स्मार्टफोन 3 फरवरी को लॉन्च कर दिया,
इंडिया में ओप्पो A57 की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा बताया जा रहा है। ओप्पो A57 में 16 MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। भारत से पहले ओप्पो अपने A57 को चीन में लॉन्च कर चुका है।
खास फ़ीचर्स-
- डिस्पले
स्क्रीन साइज़ : 5.2 इंच एचडी
रेज़ॉलूशन : 720×1280 पिक्सल

व्हाट्स ऐप में नया फीचर
टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को कई महीनों तक टेस्ट करने के बाद अब व्हाट्सएप इसे अपने सभी एंड्रायड, आईफोन और विंडोज यूजर्स के लिए लेकर आ गया है।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन में यूजर्स को व्हाट्सएप के साथ दोबारा अपना फोन नंबर register कराते हुए 6 डिजिट पासकोड देना होगा। यह पासकोड इस फीचर को इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को उपलब्ध होगा।
कैसे करें टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को ऑन: इस सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप ओपन कर सेटिंग्स पर जाना होगा। सेटिंग में अकाउंट्स का विकल्प आएगा उस पर टप करें। अकाउंट्स में आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प दिखेगा। उसे इनेबल कर दें।
इसे इनेबल करने के बाद यूजर्स को पासकोड और ईमेल आईडी देना होगा। ईमेल आईडी देना वैकल्पिक है, पर बाद में यह अकाउंट रिकवर करने की स्थिति में काम आएगा। इस ईमेल एड्रेस से यूजर्स टू-स्टेप वेरिफिकेशन डिसेबल कर सकते हैं, या कभी आप अपना पासकोड भूल जाएं तो उसे रिकवर करने में भी यह काम आएगा।
लेकिन आपको इस बात का ध्यान जरूर देना होगा की आप गलत ईमेल आईडी ना दे दें। क्योंकि व्हाट्सएप्प आपके ईमेल आईडी को वेरीफाई नहीं करता। अगर आप गलत ईमेल आईडी दे देंगे, तो पासकोड भूलने पर आपका अकाउंट लॉक हो सकता है।
व्हाट्सएप कंपनी ने बताया कि अगर यूजर ने व्हाट्सएप पिछली बार इस्तेमाल करने के बाद 7 दिनों तक अपना व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफाइ नहीं किया और वो अपना पासकोड भी भूल गया, तो यूजर को अकाउंट वेरिफाइ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
7 दिन के बाद व्हाट्सएप खुद अकाउंट को वेरिफाइ कर देगी, लेकिन सभी मैसेज डिलीट कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर आपका नंबर 30 दिनों बाद वेरिफाइ किया जाएगा, तो कंपनी की तरफ से अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। जिसके बाद अगर यूजर चाहे तो एक नया अकाउंट बना सकता है।
क्या है टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर: आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर यह नया फीचर वैकल्पिक है। यह फीचर यूजर्स की कई तरह से मदद करेगा। अगर आपने अपना पुराना फोन बदलकर नया लिया है और नए फोन में व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करना है, तो आपको पहले 6 डिजिट का पासकोड डालना होगा। अगर आप पासकोड भूल गए हैं तो आपके द्वारा दी हुई इमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजा जाएगा। इसके अलावा अकाउंट हैंकिंग की परेशानियों से भी यूजर्स को छुटकारा मिल जाएगा।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन में यूजर्स को व्हाट्सएप के साथ दोबारा अपना फोन नंबर register कराते हुए 6 डिजिट पासकोड देना होगा। यह पासकोड इस फीचर को इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को उपलब्ध होगा।
कैसे करें टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को ऑन: इस सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप ओपन कर सेटिंग्स पर जाना होगा। सेटिंग में अकाउंट्स का विकल्प आएगा उस पर टप करें। अकाउंट्स में आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प दिखेगा। उसे इनेबल कर दें।
इसे इनेबल करने के बाद यूजर्स को पासकोड और ईमेल आईडी देना होगा। ईमेल आईडी देना वैकल्पिक है, पर बाद में यह अकाउंट रिकवर करने की स्थिति में काम आएगा। इस ईमेल एड्रेस से यूजर्स टू-स्टेप वेरिफिकेशन डिसेबल कर सकते हैं, या कभी आप अपना पासकोड भूल जाएं तो उसे रिकवर करने में भी यह काम आएगा।
लेकिन आपको इस बात का ध्यान जरूर देना होगा की आप गलत ईमेल आईडी ना दे दें। क्योंकि व्हाट्सएप्प आपके ईमेल आईडी को वेरीफाई नहीं करता। अगर आप गलत ईमेल आईडी दे देंगे, तो पासकोड भूलने पर आपका अकाउंट लॉक हो सकता है।
व्हाट्सएप कंपनी ने बताया कि अगर यूजर ने व्हाट्सएप पिछली बार इस्तेमाल करने के बाद 7 दिनों तक अपना व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफाइ नहीं किया और वो अपना पासकोड भी भूल गया, तो यूजर को अकाउंट वेरिफाइ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
7 दिन के बाद व्हाट्सएप खुद अकाउंट को वेरिफाइ कर देगी, लेकिन सभी मैसेज डिलीट कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर आपका नंबर 30 दिनों बाद वेरिफाइ किया जाएगा, तो कंपनी की तरफ से अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। जिसके बाद अगर यूजर चाहे तो एक नया अकाउंट बना सकता है।
क्या है टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर: आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर यह नया फीचर वैकल्पिक है। यह फीचर यूजर्स की कई तरह से मदद करेगा। अगर आपने अपना पुराना फोन बदलकर नया लिया है और नए फोन में व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करना है, तो आपको पहले 6 डिजिट का पासकोड डालना होगा। अगर आप पासकोड भूल गए हैं तो आपके द्वारा दी हुई इमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजा जाएगा। इसके अलावा अकाउंट हैंकिंग की परेशानियों से भी यूजर्स को छुटकारा मिल जाएगा।
Tuesday, 31 January 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)